Bhojpuri Singer : Shilpi Raj Suicied note Viral on Social Media

भोजपुरी सिंगर Shilpi Raj ने आखिर किस मजबूरी में लिखा ये सुसाइड नोट

भोजपुरी स्टार्स के साथ काम कर चुकीं सिंगर शिल्पी राज का सुसाइड पोस्ट वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.

Bhojpuri Singer Shilpi Raj का सुसाइड पोस्ट वायरल होने के बाद से फैंस से लेकर इंडस्ट्री में खलबली मच गई है.

उन्होंने आत्महत्या करने का भी प्रयास नहीं किया है लेकिन इस वायरल हो रही उनकी पोस्ट ने जरूर हर किसी की चिंता को बढ़ा दिया है. अब सिंगर ने अपनी इस पोस्ट को लेकर सफाई भी दी है कि आखिर उन्होंने किस मजबूरी या दबाव में आकर ये नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था.

खबर को आगे बढ़ाने से पहले आपको वो पोस्ट भी दिखा देते है कि आखिर शिल्पी राज ने उसमें लिखा क्या था.

सिंगर ने लिखा, 'मैं कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाई. न पढ़ाई, न संगीत...मैं क्या थी और क्या बन गई हूं...सच कहूं तो मैं एक कठपुतली बन गई हूं...कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करूं (मां) एक तू ही है, जो मुझे रोकी है!

सिंगर ने लिखा, 'मैं कोई भी काम अच्छे से नहीं कर पाई. न पढ़ाई, न संगीत...मैं क्या थी और क्या बन गई हूं...सच कहूं तो मैं एक कठपुतली बन गई हूं...कुछ समझ ही नहीं आ रहा क्या करूं (मां) एक तू ही है, जो मुझे रोकी है!