urfi javed boldest look
उर्फी जावेद का ये नया लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.उर्फी जावेद ने अपने बदन पर ट्रांसपेरेंट फ़ूड रैप प्लास्टिक लपेट कर अपना क्रोप टॉप तयार किया है|

Urfi javed Transparent Look:
उर्फी जावेद ने अपना नया लुक अपने फैन्स के साथ इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है. उर्फी का ये नया लुक्स का इंतेजार क्र रहे उनके फैन्स के बीच एक्टर्स का लुक काफी तेजी से वायरल हो रहा है.दिलचस्प बात तो ये है की इस बार फिर से उर्फी नेअपने नए लुक के साथ एक ऐसा एक्सपेरिमेंट करके दिखाया है जिसके बारे में सायेद ही कोई भी सोच पाए.लेकिन उर्फी का ये विडियो जैसे ही शेयर किये वैसे ही उनके फैन्स को ये एक्सपेरिमेंट काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.
ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक लपेट कर बनाई ड्रेस
उर्फी के इस लेटेस्ट नए लुक की बात करे तो एक्ट्रेस लोग अपने किचन में सब्जियों को ताजा रखने के लिए ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक का उपयोग करते है और ये उर्फी एक्ट्रेस ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक को अपने बदन पर किसी टॉप की तरह लपेटा और बीच बीच में फूल लगाकर क्रॉप टॉप रेडी कर लिए.उर्फी ने जिस तरह से प्लास्टिक में फूल लगाये है वो भी किसी प्रिंट की तरह से कम नहीं दिख रहे है और हर कोई एक्ट्रेस की इस क्रिएटिविटी को सलाम ठोक रहे है.
टोपलेस ट्रांसपेरेंट लुक में पलटी एक्ट्रेस
आप विडियो में देख रहे है की उर्फी जावेद टॉपलेस ट्रांसपेरेंट लुक में जैसे ही पलटी तो सबकी आँखे खुली की खुली ही रह गए हलाकि खा जाये तो उर्फी की क्रिएटिविटी भी कुछ कम नहीं है. उर्फी ने अपने इस नए लुक का साझा किया है डेनिम जीन्स और हाई हिल्स पे .हाई हिल्स में उर्फी वाक करती भी दिखाई दे रही है और कुछ दूर जैसे ही चली वो लडखडा गई. हलांकि इसे उन्होने बहुत ही खुबसूरत अंदाज से संभाला और तो और राउंड टर्न लेकर एक स्टेप ही बना दिया.बेबी बालो को पोनी अंदाज में बनाकर और भी डार्क लीप शेड के उर्फी ने अपने इस नए लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाया.
— Uorfi (@uorfi_) September 2, 2022
गणेश भक्ति में डूबी दिखी उर्फी जावेद
इससे पहले उर्फी जावेद ने जो अपना विडियो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया था उसमे एक्ट्रेस उर्फी भक्ति के रंग में डूबी दिखाई दे रही है.उर्फी जावेद ये एथनिक लुक में बहुत ही खुबसूरत स्वीट दिख रही है और इतना ही नहीं बल्कि बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ वो संस्कृत में गणेश वंदना करती दिखाई दे रही है. उर्फी जावेद का ये भक्तिमय अंदाज सोशल मीडिया पर खूब जम कर वायरल हो रहा है.सोशल मीडिया के यूजर्स उर्फी के यही सब अंदाज को काफी पसंद क्र रहे है|
Read more :-Urfi Javed गुस्से में,उनके कपड़ो पर किया 1 गन्दा कमेंट तो बोली-अपनी गर्लफ्रेंड पर करो ,मुझ पर नहीं
आप पढ़ रहे है नंबर 1 वेबसाइट पर Amarbharat.com से .