T20 World Cup , ZIM vs PAK Sikandar Raja : पर्थ में पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में जिम्बाबे ने एक रन से हरा दिया . इस महामुकाबले के प्लेयर को मैन ऑफ द मैच चुने गए सिकंदर रजा ने ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज और पूर्व कप्तान का नाम लिया . उन्होंने एक video clip का भी जिक्र किया .
T20 World cup : Zimbabwe’s memorable victory over Pakistan to this Australian legend connection ,Man of the Match referred to the video clip.

ZIMBABWE vs PAKISTAN , T20 World Cup में गुरुवार 27 अक्टूबर को जो हुआ , उसे ज़िम्बाब्वे के क्रिकेटर वहा के लोग और यहाँ तक की हर क्रिकेटर प्रेमी सायद ही इस जीत को भूल पाए . पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को ज़िम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में महज टीम एक रन से हरा दिया . इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर जैसे एक मीम की ट्रेंड आ गई है .और ज़िम्बाब्वे के राष्ट्रपति ने भी पाकिस्तान को ट्रोल किया . इस बीच इस मुकाबले के प्लेयर मैन ऑफ द मैच चुने गए शिकंदर रजा ने ऑस्ट्रेलिया के एक दिग्गज और पूर्व कप्तान का नाम लिया .
This is tha fuck called Pak Bean who imitates Mr Bean stealing peoples money pic.twitter.com/n5qe50SsWp
— Ngugi Chasura (@mhanduwe0718061) October 25, 2022
सिकंदर रजा ने झटके तीन विकेट
ज़िम्बाब्वे के आलराउंडर सिकंदर रजा ने पर्थ में खेले गए मुकाबले में पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान के तीन अहम बल्लेबाजो को पबेलियन की राह दिखाई . सिंकंदर ने जिम्बाबे को टी20 वर्ल्ड कप में एक रन से मिली बड़ी जीत में अहम भूमिका निभाई और इसमे ऑस्ट्रेलियाई के महान क्रिकेटर रिक्की पोंटिंग के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा .T20 World Cup में सिकंदर रजा ने अपने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके . इससे उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी मिला .
बाबर आजम बेहद ही निराश
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस हार से काफी निराश थे , उन्होंने कहा की आज टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी . उन्होंने कहा पहला छह ओवर हमारे लिए अच्छे नहीं रहे , लेकिन शादाब खान और शान मसूद ने भागीदारी अच्छी निभाई . दुर्भाग्य से शादाब खान जब आउट हो गए और फिर वही से लगातार विकेट का पतन गिरते रहे जिससे बल्लेबाजो पर दवाव बन गया . जिम्बाबे के कप्तान क्रेग इर्विन ने इस जीत को बहुत ही विशेस जीत करार दिया . उन्होंने कहा की T20 World Cup सुपर – 12 में हमने जो काम किया है ,उसे देखते हुए हम टूर्नामेंट में यही अंत नहीं देना चाहते थे .हम और अपने से सीनियर टीमो के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे .
रिकी पोंटिंग ने भेजी थी video clip
सिकंदर रजा मैच के बाद कहा आज सुबह रिकी पोंटिंग सर ने मुझे एक छोटी सी video clip भेजी थी . मै विडियो देखकर बहुत उत्साहित था ,और थोडा नर्वस भी था .मै आज के लिए काफी रोमांचित भी था . प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोडा सा बस अच्छा करने की जरुरत थी . मुझे लगता है की उस विडियो क्लिप ने बेहतरीन काम किया . इसलिए रिकी सर को भी धन्यबाद . रजा ने हलांकि उस क्लिप के बारे में यह नहीं बताया की आखिर उसमे क्या था .
READ MORE : – T20 World Cup : नीदरलैंड्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या कल के टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेलेंगे या नहीं ? ये बड़ा अपडेट सामने आया .
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर