T20 World Cup : भारत ने साउथ अफ्रीका से हारते ही पाकिस्तान में मातम , सेमीफाईनल में नामुमकिन हुआ पहुचना .

T20 World Cup : टीम इंडिया भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी . भारत की हार के बाद पाकिस्तान का सेमीफाईनल में पहुचना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है .

T20-WORLD-CUP-TEAM-INDIA-INDIAN-TEAM-HAD-TO-FACE-DEFEAT-BY-5-WICKETS-AGAINST-SOUTH-AFRICA-AFTER-INDIA-DEFEAT

 

Semifinal Race India vs South Africa : भारतीय टीम को एक रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी . मौजूदा T20 World Cup में टीम इंडिया की ये पहली हार है . लेकिन यहाँ भारतीय फैन्स के अलावा इस हार से पडोसी पाकिस्तान में भी पूरी मातम छाया हुआ है . भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान का अब सेमीफाईनलमें पहुचना बहुत ही मुश्किल हो गया है .

 

ग्रुप का समीकरण ऐसा है

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार ने पाकिस्तान टीम की सेमीफाईनल में पहुचने की सारी उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है . पाकिस्तान के तीन मुकाबलो में एक जीत के साथ 2 पॉइंट के साथ है . सेमीफाईनल में पहुचने के लिए उसे साउथ अफ्रीका और बंगलादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी . साथ ही दूसरी टीमो के रनरेट पर भी निर्भर रहना होगा .

 

पाकिस्तान को सेमीफाईनल में पहुचना हुआ मुश्किल

पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी की अब बांग्लादेश भारत को हरा दे फिर साउथ अफ्रीका नेदरलैंड्स से हार जाए या फिर मैच बारिश की वजह से धुल जाए . साथ ही ज़िम्बाब्वे अपने दोनों मैच गवा बैठे , जो नीदरलैंड्स और भारत से है .अब तो ऐसा होना बहुत ही मुश्किल नजर आ रहा है . भारत के खिलाफ मिली जीत से साउथ अफ्रीका के 5 अंक हो गए और वह ग्रुप में पहले नंबर पर पहुच गया है . वही भारत 4 अंक के साथ दुसरे नंबर पर कब्ज़ा है .

 

भारत को मिली हार साउथ अफ्रीका से

भारतीय टीम की हार ने सेमीफाईनल के समीकरण को बिगड़ दिए है . टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी . वही आज ही पाकिस्तानी टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की . भारतीय टीम को अभी बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलने है और एक जीत टीम इंडिया का सेमीफाईनल का टिकट पक्का कर सकती है .

 

 

READ MORE :-T20 World Cup : साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा इस्तेमाल करेंगे अपना ब्रह्मास्त्र Playing 11 में मौका मिलेगा .

 

 

आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment