T20 World Cup: Captain Rohit Sharma will use his Brahmastra against South Africa, will get a chance in Playing 11.
T20 World Cup : India vs South Africa के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम को 4:30 बजे पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा . टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत लेती है तो ,टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाईनल में अपनी जगह पक्की हो जाएगी .

India vs South Africa ,T20 World Cup
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम को 4:30 बजे पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा . टीम इंडिया अगर इस मैच को जीत लेती है तो ,टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाईनल में अपनी जगह पक्की हो जाएगी . आज के इस बड़े मुकाबले के लिए के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल करेंगे . ये खिलाडी अकेले अपने दम पर भारत को मैच जीता सकता है .
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा इस्तेमाल करेंगे अपना ब्रह्मास्त्र
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड के मैच में रोहित शर्मा का एक ऐसा खिलाडी जो साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूट पड सकते है . ये क्रिकेटर अपनी खतरनाक गेंदबाजी में माहिर है . इसकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी उतना आसान नहीं है . ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि लेग स्पिनर युज्वेन्द्र चहल है . रोहित शर्मा आज के मैच में ऑफ़ स्पिनर आश्विन के जगह अपना लेग स्पिनर चहल को प्लेयिंग 11 में मौका दे सकते है .
Playing 11 में मौका मिलेगा
ऑस्ट्रेलिया में बहुत शानदार रिकॉर्ड युज्वेन्द्र चहल का है . युज्वेन्द्र चहल टी20 इंटरनेशनल में भारत के दुसरे सबसे सफल गेंदबाज है . टी20 इंटरनेशनल मैच में युज्वेन्द्र चहल के नाम 85 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है . चहल गेंद के साथ भारत को अकेले दम पर मैच जिताने का ताकत रखते है . बता दे की युज्वेन्द्र चहल आश्विन से बेहतर टी20 गेंदबाज है . चहल ने अभी तक भारत के लिए 69 टी20 इंटरनेशनल मैचो में 85 विकेट लिए है .
T20 World Cup के मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के playing 11
रोहित शर्मा { कप्तान } , केएल राहुल , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पंड्या , दिनेश कार्तिक { विकेटकीपर } , अक्षर पटेल , चहल , भुनेश्वर कुमार , अर्शदीप सिंह , और शमी .
READ MORE :- T20 World Cup : पाकिस्तान पर जिम्बाबे की यादगार जीत का ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज से कनेक्शन , मैन ऑफ द मैच ने Video Clip का जिक्र किया .
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर