T20 World Cup 2022 Team List :भारत सहित इन 4 टीमों का सेमिफाइनल में पहुचना तय, इस दिग्गज ने T20 वर्ल्ड कप के लिए की बड़ी भविष्यवाणी .

T20 World Cup 2022 Team List : इंग्लैंड के इस दिग्गज क्रिकेटर ब्रेसनन ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए की बड़ी भविष्यवाणी .उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुचने वाली टीमों के नाम बताये है.

T20 World Cup 2022 Team List :भारत सहित इन 4 टीमों का सेमिफाइनल में पहुचना तय, इस दिग्गज ने T20 वर्ल्ड कप के लिए की बड़ी भविष्यवाणी .

Tim Bresnan on T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टीम ब्रेसनन ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होने यह चार टीमों के नाम बताए है, जो की टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मे पहुच सकते है. टी20 वर्ल्ड कप के 8 वे संस्करण का आयोजन अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रहे है. इसके लिए सभी देशो ने अपना टीम स्कौड का एलान भी कर दिया है. इसमे वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा 2 बार टी20 वर्ल्ड कप जीत कर अपने नाम किया है.वही देखे तो भारत ,पाकिस्तान,श्रीलंका ,ऑस्ट्रेलिया ,और इंग्लैंड ने केवल एक -एक बार ये ख़िताब जीता है.

इस दिग्गज खिलाडी ने की बड़ी भविष्यवाणी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर टीम ब्रेसनन ने कहा की मै ‘एशिया कप के मैचों को नहीं देखा है,लेकिन उन्होंने फिर यह भी कहे की टी20 वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को सेमीफाइनल में पहुचने का दावेदार है.ब्रेसनन ने यह भी कहा कि भारत के अलावा टी20 वर्ल्ड में ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की ये टीम अंतिम चार में पहुच सकती है.

भारत को हलके में ले नहीं सकते

उन्होने यह भी कहा की ‘ आप भारत को हल्के में ले नहीं सकते हो .जहा तक मुझे लगता है की ऑस्ट्रेलिया ,न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ख़िताब जितनी की दावेदार होंगे .पर यहाँ पे भारत और पाकिस्तान के पास भी एक अच्छा मौका होगा .हाल ही में श्रीलंका ने एशिया कप जीत कर वास्तव में अच्छा पर्दर्शन किया है.एसे में अंदाजा लगाना बहुत मुस्किल है की किस दिन कौन सा देश कैसा पर्दर्शन करेगा.

इंग्लैंड की टीम भी संतुलित है

इंग्लैंड की टीम में जेसन रॉय और जोंनी ब्रेसटो जैसे खिलाडी तो नहीं होंगे ,लेकिन टीम ब्रेसनन ने यह कहा की जोस बटलर की आगुआई वाली टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम में से एक है.उन्होंने यह भी कहा की ,’हमारी टीम का बलेबाज क्रम शानदार है.केवल हमारे तेज गेंवाज यदि फीट रहते है तो यह टीम के लिए बहुत ही अच्छा होगा.इंग्लैंड ने अपने हर विवाग को मजबूत किया है.

Read more :- T20 World Cup 2022 India Squad: टी20 विश्व कप के लिए होने वाली है टीम इंडिया की घोषणा, किन खिलाडियों को चयनकर्ता देंगे मौका

Leave a Comment