T20 World Cup IND vs ENG : भारत और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल मैच में आमने सामने होंगी . ये बड़ा महामुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जायेगा . इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के तीन घातक खिलाडी इंग्लैंड के लिए बड़ा काल बनेंगे और भारत को फाइनल का टिकट भी दिला सकते है . आईए एक नजर डालते इन तीन खिलाडियों पर .

INDIA vs ENGLAND T20 World Cup : पुरे दुनिया के क्रिकेट फैन्स को गुरुवार 10 नवम्बर का इंतजार है , जब भारत और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल मैच में आमने सामने होंगी . ये बड़ा महामुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जायेगा . इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा के तीन घातक खिलाडी इंग्लैंड के लिए बड़ा काल बनेंगे और भारत को फाइनल का टिकट भी दिला सकते है . आईए एक नजर डालते इन तीन खिलाडियों पर ,
ये तीन घातक खिलाडी
- विराट कोहली
- सूर्यकुमार यादव
- हार्दिक पंड्या
विराट कोहली : टीम इंडिया के सबसे धाकड़ बल्लेबाज और भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अंग्रेज टीम के लिए सबसे बड़ा घातक साबित होंगे . विराट कोहली इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे है और अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में सबसे सर्वाधिक 246 रन बना चुके है . अभी तक विराट कोहली T20 World Cup 2022 के पांच मैचो में 3 अर्ध्सतक ठोक चुके है और 2 मैचो में वह मैन ऑफ़ द मैच भी रह चुके है ,ऐसे में पुरे दुनिया के क्रिकेट फैन्स की नजर अभी पुरे तरह से विराट कोहली पर टिकी है .
सूर्यकुमार यादव : भारत के 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सबसे खतरनाक बल्लेबाज है . और इंग्लैंड को सबसे ज्यादा बड़ा खतरा इसी खिलाडी से होगा . सूर्यकुमार यादव को रोकना और उनके खिलाफ फील्डिंग सेट करना भी इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर के लिए बहुत मुश्किल होगा , क्योंकी सूर्यकुमार यादव मैदान के चारो तरफ कही भी शॉट खेलने का यूनिक टेलेंट रखते है .
हार्दिक पंड्या : भारत के सबसे बड़े आलराउंडर बड़े मैच विनर खिलाडीयो में शुमार है . हार्दिक पंड्या अपने गेंद और बल्ले दोनों से इस टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे है . हार्दिक पंड्या लगातार 140 किमी पार्टी घंटा की रफ़्तार से गेंदबाजी कर रहे है और नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे है . हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के टीम के लिए बड़ा घातक साबित हो सकते है . अब इन तीन खिलाडियों पर पूरा नजर होंगी क्रिकेट फैन्स को फाइनल में जीत दिलाने के लिए
READ MORE :- www.amarbharat.com/t20-world-cup-team-india-indian-team-had-to-fac/
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर