T20 World Cup 2022 India Squad: टी20 विश्व कप के लिए होने वाली है टीम इंडिया की घोषणा, किन खिलाडियों को चयनकर्ता देंगे मौका

T20 World Cup 2022 India Squad टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ ही दिनों में की जानी है | चयनकर्ताओ की चिंता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है | जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते में टीम का चयन किया जा सकता है|

T20 World Cup 2022 India Squad: टी20 विश्व कप के लिए होने वाली है टीम इंडिया की घोषणा , किन खिलाडियों को चयनकर्ता देंगे मौका
T20 World Cup 2022 टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ ही दिनों में की जानी है | चयनकर्ताओ की चिंता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है | जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते में टीम का चयन किया जा सकता है|

T20 World Cup 2022 India Squad

टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ ही दिनों में की जानी है | चयनकर्ताओ की चिंता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है | जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते में टीम का चयन किया जा सकता है|

T20 World Cup 2022 New Delhi : आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में किया जाना है | टूर्नामेंट के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य बोर्ड ने अपनी विश्व कप की टीम भी घोषित कर दी है | टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में ही की जानी है | ऐसे में चयनकर्ताओ की चिंता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है |

एशिया कप में किए गए प्रयोग टीम इंडिया की आईसीसी T20 World Cup 2022 को लेकर चल रही तैयारी का हिस्सा थे | टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस बडे टूर्नामेंट से पहले हर खिलाडी को आजमाना छाहते थे | T20 World Cup 2022 के लिए चुने जाने वाली टीम की घोषणा आने वाले हफ्ते तक की जा सकती है | TOI के मुताबिक चयनकर्ता जल्द ही बैठकर ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम का चयन करेंगे | 16 सितम्बर यानी अगले शुक्रवार को टीम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है |

जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता : T20 World CUP 2022 दौरे को लेकर

इंग्लैंड में खेले गए सीरीज के बाद से ही बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर है | पीठ की चोट के वजह से वह इंग्लैंड के दौरे के बाद बाहर हुए थे | वह इस वक्त नेशनल क्रिकेट अकादमी के रिहैब से गुजर रहे है | एनसीए के प्रमुख वीवीएस लछ्मन ने कुछ दिन पहले ही बुमराह के रिहैब की तस्वीर साझा की थी | और वही अपने हर्सल पटेल भी अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है |

TOI से बीसीसीआई के सूत्र ने बात करते हुए बताया ,की बुम्ताह को अभी फिट नहीं घोषित किया गया है | चयन से पहले उनको इस हफ्ते एनसीए में रहना होगा | T20 World Cup 2022 को खेले जाने में अभी एक महिना से उपर वक्त है | इसी वजह से उनका चयन इस बात को धयान में रखते हुए किया जायेगा |

और इन खिलाडियों का चयन तय माना जा रहा है

{ कप्तान } रोहित शर्मा ,विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव, भुनेश्वर कुमार, हार्दिक पांडिया , यौजेंद्र चहल ,…

Read more :- IND vs AUS T20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing 11,Rohit Sharma देंगे इन यूवा प्लेयर्स को मौका

Leave a Comment