T20 World Cup 2022 India Squad टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ ही दिनों में की जानी है | चयनकर्ताओ की चिंता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है | जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते में टीम का चयन किया जा सकता है|

T20 World Cup 2022 India Squad
टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ ही दिनों में की जानी है | चयनकर्ताओ की चिंता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है | जानकारी के मुताबिक इसी हफ्ते में टीम का चयन किया जा सकता है|
T20 World Cup 2022 New Delhi : आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में किया जाना है | टूर्नामेंट के लिए मेजबान ऑस्ट्रेलिया समेत कई अन्य बोर्ड ने अपनी विश्व कप की टीम भी घोषित कर दी है | टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले कुछ दिनों में ही की जानी है | ऐसे में चयनकर्ताओ की चिंता तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर है |
एशिया कप में किए गए प्रयोग टीम इंडिया की आईसीसी T20 World Cup 2022 को लेकर चल रही तैयारी का हिस्सा थे | टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस बडे टूर्नामेंट से पहले हर खिलाडी को आजमाना छाहते थे | T20 World Cup 2022 के लिए चुने जाने वाली टीम की घोषणा आने वाले हफ्ते तक की जा सकती है | TOI के मुताबिक चयनकर्ता जल्द ही बैठकर ऑस्ट्रेलिया जाने वाली टीम का चयन करेंगे | 16 सितम्बर यानी अगले शुक्रवार को टीम की घोषणा किए जाने की उम्मीद है |
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर चिंता : T20 World CUP 2022 दौरे को लेकर
इंग्लैंड में खेले गए सीरीज के बाद से ही बुमराह चोट की वजह से टीम से बाहर है | पीठ की चोट के वजह से वह इंग्लैंड के दौरे के बाद बाहर हुए थे | वह इस वक्त नेशनल क्रिकेट अकादमी के रिहैब से गुजर रहे है | एनसीए के प्रमुख वीवीएस लछ्मन ने कुछ दिन पहले ही बुमराह के रिहैब की तस्वीर साझा की थी | और वही अपने हर्सल पटेल भी अपनी फिटनेस हासिल करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है |
TOI से बीसीसीआई के सूत्र ने बात करते हुए बताया ,की बुम्ताह को अभी फिट नहीं घोषित किया गया है | चयन से पहले उनको इस हफ्ते एनसीए में रहना होगा | T20 World Cup 2022 को खेले जाने में अभी एक महिना से उपर वक्त है | इसी वजह से उनका चयन इस बात को धयान में रखते हुए किया जायेगा |
और इन खिलाडियों का चयन तय माना जा रहा है
{ कप्तान } रोहित शर्मा ,विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव, भुनेश्वर कुमार, हार्दिक पांडिया , यौजेंद्र चहल ,…
Read more :- IND vs AUS T20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing 11,Rohit Sharma देंगे इन यूवा प्लेयर्स को मौका