T20 World Cup से पहले ही सलेक्टर्स ने Team India में 2 घातक तेज गेंदबाजो की एंट्री करवाई है .

T20 World Cup से पहले ही टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हुए , कप्तान रोहित ने करवाई सेलेक्टर्स से टीम इंडिया में 2 घातक तेज गेंदबाजो की एंट्री ,ये खिलाडी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे है .

T20 World Cup से पहले ही सलेक्टर्स ने Team India में  2 घातक तेज गेंदबाजो की एंट्री करवाई है

T20 World Cup में हिस्सा लेने के टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुकी है . भारत ने महेंद्र सिंह की कप्तानी में साल 2007 में अपना एकमात्र ख़िताब जीती थी . तब से लेकर अभी तक टीम इंडिया इस ट्राफी को जीत नहीं पाई है , लेकिन 15 साल बाद फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत इस ख़िताब को जितने का प्रबल दावेदार नजर आ रही है .सलेक्टर्स ने Team India में 2 घातक तेज गेंदबाजो की एंट्री करवाई है,आईए जानते है ,इनके बारे मे .

इन 2 प्लेयर्स की हुई एंट्री

{ CSK } चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और IPL 2022 में { DC } दिल्ली कैपिटल्स के तरफ से खेलने वाले तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को आगामी T20 World Cup के लिए भारतीय बल्लेबाजो को तैयार करने के लिए नेट प्रक्टिस गेंदबाज के रूप में जोड़ा गया है . दोनों ही खिलाडी खतरनाक गेंदबाजी करने में माहिर है और तो और जब इनका अपना दिन हो तो किसी भी अगेंस्ट टीम को धरासायी कर सकते है .

इस IPL 2022 में किया था कमाल

चेन्नई सुपर किंग्स { CSK } के लिए आईपीएल 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था .जहा टीम प्लेऑफ में भी पहुच नहीं पाई थी ,वही CSK के लिए मुकेश चौधरी ने अपना खेल से सभी का दिल लिया था . खासकर उनका पर्द्रसन महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में और निखरकर आया . उन्होने आईपीएल 2022 के 13 मैच में 16 विकेट अपने नाम किए है . नेट्स में वह भारतीय बल्लेबाजो के लिए अहम कड़ी साबित हो सकता है .

चेतन साकरिया ने दिखाया था दम

आईपीएल 2022 से पहले ये खिलाडी राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे . तब इस यूवा खिलाडी ने अपने गेंदों से सभी को बहुत प्रवावित किया था . ये खिलाडी गेंदों को मिश्रण करने में माहिर माना जाता है .अब ये दिल्ली कैपिटल की तरफ से खेलते हुए इनको ज्यादा मोके नहीं मिले ,लेकिन इन्हे जितना भी मौका मिला उन्होने उसका भरपूर फायदा उठाया . चेतन साकरिया ने आईपीएल के 17 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए है .

Team India इस ख़िताब जितने की प्रबल दावेदार है

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में इस ख़िताब जितने की प्रबल दावेदार है . भारत के पास रोहित शर्मा जैसा शानदार कप्तान है .और वही विराट कोहली ,केएल राहुल , सूर्यकुमार यादव , हार्दिक पंडया जैसे खतरनाक बिस्फोटक बल्लेबाज है . टीम इंडिया की बल्लेबाजी क्रम सारी दुनिया में से बेहतरीन मानी जाती है .

READ MORE :-T20 World Cup : T20 वर्ल्ड कप जितने की दावेदार है टीम इंडिया , इस दिग्गज ने बताई सबसे बड़ी ताकत .

आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 website Amarbharat.com पर

Leave a Comment