T20 World Cup : टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंसन खत्म हुई ,टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के कमी को पूरा करेगा ये गेंदबाज .

T20 WC Warm-up-Matches : वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ पहला अभ्यास मैच में टीम इंडिया का एक गेंदबाज बहुत हु सफल रहा . ये खिलाडी T20 World Cup में जसप्रीत बुमराह जी कमी को पूरा कर सकता है .

T20 World Cup : टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंसन खत्म हुई ,टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के कमी को पूरा करेगा ये गेंदबाज

Team India vs Western Australia xi : T20 World Cup से पहले टीम इंडिया ने अपने अभियान में जीत के साथ शुरुवात की है . टीम इंडिया ने सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के टीम के खिलाफ अपना पहला वार्म अप मैच खेला .और इस मैच में टीम इंडिया ने एक शानदार जीत दर्ज भी की , वही एक यूवा गेंदवाज ने अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी खुश किया .

अपना पहला इस अभ्यास मैच में इस खिलाडी ने मचाया खौफ

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया . फिर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान कर के 158 रन बनाए . इस टारगेट का जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाए . इस मैच में 23 साल के यूवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह टीम इंडिया की और से सबसे सफल गेंदबाज रहे .

टी20 वर्ल्ड कप में बुमराह के कमी को पूरा करेगा ये गेंदबाज

बुमराह चोटिल होने के चलते इस T20 World Cup मे टीम इंडिया के हिस्सा नहीं है , ऐसे में अर्शदीप सिंह पर इस टूर्नामेंट में सभी की नजरे टिके रहने वाली है . पिछले कुछ समय से अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किए है .अर्शदीप सिंह आखरी के ओवेरो में बुम्रह के जैसे योर्कर गेंदबाजी के लिए जाने जाते है. वही अर्शदीप सिंह आखरी के ओवेरो में काफी किफायती गेंदबाजी भी करते है .

READ MORE :- India vs Pakistan : T20 World CUP में भारत की ये Playing 11 Squad , इस बार बदला होगा पूरा .

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को किया ढेर

अर्शदीप सिंह ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 2 की इकनोमि से 6 रन ही दिए और 3 विकेट अपने नाम किए . T20 World Cup से पहले अर्शदीप सिंह की ये खतरनाक गेंदबाजी टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है .अर्शदीप सिंह के अलवा इस मैच में युज्वेंद्र चहल और भुनेश्वेर कुमार ने भी 2-2 विकेट अपने नाम हासिल किए . हालंकि चहल को शुरू में मसकत क्र्रनी पड़ी ,लेकिन अंत में इस मैच में 15रन दे कर 2 विकेट अपने नाम कर लिए .

वार्म अप मैच से हो गया साफ T20 World Cup जिताएंगे ये खिलाडियों

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन के खिलाफ अपना वार्म अप मैच खेल रही है , और इसी मैच में एक भारतीय टीम ने बहुत ही खरतनाक प्रदर्सन करके दिखया है . इस खिलाडी ने ताबतोड अंदाज में अपने हाफ सेंचुरी ठोक दी . टी20 वर्ल्ड कप में ये खिलाडी काफी शानदार प्रद्रसन कर सकते है . और अपने कप्तान रोहित शर्मा को इस टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब को जीता सकता है .चलिए आईऐ जानते है ,इस प्लेयर के बारे में .

ये प्लेयर ने किए कमाल

वार्म अप मैच में सूर्यकुमार यादव ने क्या आतिशी पारी का प्रद्रसन किया . उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी के दिल को जीत लिया खास कर कप्तान रोहित शर्मा को , वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर सामने उभर रहे है . उन्होंने मैदान के चारो तरफ स्ट्रोक लगते है ,उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के के मदद से 52रन के पारी खेली ,

वही हार्दिक पंड्या भी किसी से कम नहीं उन्होंने भी 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली है .इस साल 2022 में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बलेबाज सूर्यकुमार यादव है. उन्होने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए है .

आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर

Leave a Comment