T20 World Cup : Jasprit Bumrah टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं ,इस बारे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ जानकारी नहीं दिए है.वह बैक स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण फ़िलहाल टीम से बाहर है.

T20 World Cup : Jasprit Bumrah Injury Status , टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने को है .यह टूर्नामेंट इस वर्ष 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जाना है . भारत इस टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा जिसकी 15 सदस्यी टीम का एलान किया जा चूका है . एक नाम एसा है जिस पर अभी तक असमंजस बना हुआ है. वो है स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह .बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे .
यह बात अभी तक बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली और हेड कोच राहुल द्रविड़ को भी पता नहीं है . कम से कम उनके पिछले बयानों से तो ऐसा ही लगता है की बुमराह फ़िलहाल चोट के कारण अभी मैदान से दूर है . वह हाल ही चोट से उबर कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में गेंदबाजी करते नजर आये थे .
बुमराह को क्या हुआ है ?
28 वर्ष के बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रेक्चर से परेसान है . यह एक तरह के स्पोर्ट्स इंजरी होती है . ऐसा कई बार खिलाडियों को हडियो में मामूली फ्रैक्चर हो जाता है जो रनिंग या बार -बार स्ट्रेस की वजह से होता है . इसमे खिलाडी को काफी दर्द से भरा अनुभव महसूस होता है जिसे ठीक होने में कम से कम 4 से 6 महीने उससे भी ज्यादा समय लग जाता है . और यदि सही समय पर इलाज नहीं हुआ तो यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है . कई खिलाडी इसी के चलते सर्जरी तक कराते है.
🚨 NEWS 🚨: Mohd. Siraj replaces injured Jasprit Bumrah in T20I squad. #TeamIndia | #INDvSA
— BCCI (@BCCI) September 30, 2022
More Details 🔽https://t.co/o1HvH9XqcI
आधिकारिक रिपोर्ट का इन्तजार -राहुल द्रविड़ बोले
इंडिया टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शनिवार को यानि की 1 अक्टूबर को कहा की वह इस क्रिकेटर की ‘ मेडिकल रिपोर्ट ‘ की गहराई में नहीं जायेंगे बल्कि टी20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलभ्ता के सम्बन्ध में आधिकारिक पुस्टी का इंतजार करेंगे . साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर द्रविड़ ने कहा ,’ हम सब अगले कदम पर आधिकारिक पुष्टि का ही इंतजार कर रहे है . अभी तक तो वह केवल आधिकारिक रूप से ही इस साउथ अफ्रीका सीरीज के खिलाफ बाहर है . अगले कुछ दिनों में क्या होंगे ,हम देखते है .
सौरभ गांगुली ने भी साफ़ नहीं किया
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने बुमराह की चोट को लेकर जब अपडेट दिया तो उन्होने भी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा .सौरभ गांगुली ने ये कहा है की जसप्रीत बुमराह अभी भी T20 World cup कप से बाहर नहीं किए गए है . टूर्नामेंट को अभी शुरू होने में कुछ शेष समय बचे है . इससे एक दिन पहले ही पीटीआई ने बीसीसीआई अधिकारियो के हवाले से ये रिपोर्ट दी थी की बुमराह को कम से कम छह महीने में फिट होकर मैदान पर वापसी कर पाएंगे .
ऐसे में क्या सच में टीम इंडिया के बोर्ड अध्यक्ष को और इंडिया टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को साफ जानकारी नहीं है ? अगर ऐसा नहीं है तो 15 सदस्य टीम में किसी भी रिजर्व खिलाडी को जगह दी जाएगी या किसी और को टीम में शामिल करने की योजना है . बोर्ड ने तो अभी तक कुछ भी साफ नहीं किया है .की T20 World Cup में वो खेलेंगे या नहीं .
बुमराह पहले भी चोट से रहे है परेशान
T20 World Cup में बुमराह के साथ यह कोई पहली बार नहीं हुआ है . वह पहले भी कई अलग- अलग तरह के चोट के कारण टीम से बाहर रहे है. साल 2018 में उन्हे अंगूठे की चोट लगी थी जबकि 2019 में भी वह स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टीम से बाहर रहे है. और इस साल अगस्त में उन्हे बैक इंजरी हुई है और उन्हे रिकवरी होने में महीने भर तक बंगलुरु में एनसीए में रिहैब से गुजरना पड़ा है .
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 WEBSITE Amarbharat.com पर