T20 World Cup , IND vs PAK : भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर -12 के राउंड मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया . इस जीत के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर साझा किया .फिर बाद में विराट कोहली ने भी इस पर रिप्लाई लिखा .

Anushka Insta Post on Virat Kohli : दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजो में से एक शुमार विराट कोहली ने रविवार को T20 World Cup के मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रद्रसन से बल्लेबाजी की . विराट कोहली ने नाबाद 82 रन बनाए और भारत की जीत में अपना अहम भूमिका अदा की . चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत वैसे भी खास ही होती है .विराट की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इस जीत के बाद ही इमोशनल पोस्ट शेयर किया .
कोहली और पंड्या के दम पर भारत की शानदार जीत
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या के दम पर भारतीय टीम ने T20 World Cup सुपर -12 राउंड के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी . मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड {MCG} में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान के शान मसूद ने 52 रन और इफ्तिखार अहमद ने 51रन इन दोनों खिलाडी के बदोलत 8 विकेट पट कुल 159 रन का स्कोर बनाए .
Virat Kohli’s spectacular innings against Pakistan earned him high praise from all corners of the world 🔥
— ICC (@ICC) October 24, 2022
A look at all the social media attention 👇https://t.co/e31A34rXIG
वही भारत ने फिर अंतिम गेंद पर लक्छ हासिल कर लिया . भारतीय पेसर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने 3-3 विकेट लिए . वही बल्लेबाजी में विराट कोहली 53 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के के मदद से वे नाबाद 82 रन बनाए . और हार्दिक पंड्या ने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए .
अनुष्का शर्मा का इमोशनल पोस्ट
भारतीय टीम की जीत के बाद अनुष्का शर्मा ने इन्स्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया . उन्होंने कई तस्वीर भी शेयर की . अनुष्का शर्मा ने लिखा , सुन्दर अति सुन्दर . आप आज रात लोगो के जीवन में बहुत ही खुशिया लेकर आये है ,वो भी दीपावली की पूर्व संध्या पर .
आप अद्भुत हो मेरे प्यार , आपका धेर्य ,दृढ संकल्प और विश्वास मन को चकरा देता है .मैंने अभी अभी अपने पुरे जीवन का सबसे अच्छा मैच देखा है , जो मै कह सकती हु . हलांकि हमारी बेटी यह समझने के लिए अभी बहुत ही छोटी है की उसकी माँ क्यों नाच रही थी और कमरे में बेतहाशा चिल्ला रही थी , एक दिन वो भी समझ जाएगी की की उसके पिता ने उस रत अपनी सर्वस्रेठ पारी खेली थी , जो की एक मुश्किल दौर के बाद आई . वह इससे पहले से कही ज्यादा मजबूत निकले . आप पर मुझे गर्व है .
कोहली ने दिया प्यार भरा जवाब
अनुष्का शर्मा के पोस्ट को अभी तक 55 लाख से भी ज्यादा यूज़र्स ने लाइक किया है . इस पर विराट कोहली ने भी कमेंट किया है . कोहली लिखा है हर पल हर चीज में मेरे साथ रहने के लिए मेरे प्यार ,आपका शुक्रिया . मै बहुत आभारी महशुस करता हू और आपसे बहुत प्यार करता हू .
READ MORE :- T20 World Cup: 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मोहमद शमी नहीं नहीं खेलेंगे ,पूर्व दिग्गज ने दिया चौकाने वाला बयान
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर