T20 Series Ind vs Sa ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज जितने के बाद टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी . टीम इंडिया पहले तीन टी20 मैच खेलेगी और फिर तीन वनडे मैच सीरीज खेलेगी.आईए जानते है इंडिया और साउथ अफ्रीका का पूरा schedule .

T20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास अब केवल 3 T20I मैच रहे है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 2-1 से जितने के बाद अब टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज और 3 वनडे मैचों की सिरीज खेलेगी .T20 Series Ind vs Sa टी20 की शुरुवात 28 सितम्बर से तिरुवनंतपुरम में हो जाएगी.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जितने के बाद टीम वर्ल्ड कप से पहले इस सीरीज को भी जीतकर एक अच्छे मोवेमेंटन के साथ मिशन मेलबर्न के लिए रवाना होना चाहेगी . हालांकि इस सीरीज में भुनेश्वर कुमार और हार्दिक पंड्या जैसे खिलाडी नजर नहीं आएंगे क्यों की वर्ल्ड कप से पहले दोनों खिलाडी कंडिशनिंग संभाधित कार्य के लिए एनसीए ज्वाइन करेंगे.
हालंकि हार्दिक पंड्या का पर्दर्शन तो ऑस्ट्रेलिया के सीरीज में काफी अच्छा था लेकिन डेथ ओवर की गेंदबाजी में भुनेश्वर कुमार पूरी तरह से असफल रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखरी मैच में भी भुनेश्वर कुमार ने 18वे ओवर में 21 रन लुटा दिए थे . उन्होने तीन ओवर में कुल 39 रन दिए और केवल 1 विकेट ही हासिल कर पाए .अब भुवि सीधे एनसीए से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे.
T20 Series Ind vs Sa : schedule पूरा देखे कब और कहा है इनका मैच
First T20I – 28 September , ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम
Sceond T20I – 02 october , बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी
Third T20I – 04 october ,होलकर क्रिकेट स्टेडियम इंदौर
वनडे सीरीज Ind vs Sa : schedule
पहला वनडे – 06 अक्टूबर ,इकाना स्टेडियम लखनऊ
दूसरा वनडे – 09 अक्टूबर ,जेएसीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची
तीसरा वनडे -11अक्टूबर ,अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली
भारत की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ
रोहित शर्मा { कप्तान }, केएल राहुल {उप -कप्तान },विराट कोहली ,सूर्यकुमार यादव ,दीपक हूडा ,ऋषभ पन्त{ विकेट कीपर },दिनेश कार्तिक,आर अश्विन ,युज्वेन्द्र चहल,अक्षर पटेल ,मो. शमी ,हर्षल पटेल,दीपक चाहर ,जसप्रीत बुमराह .
Touchdown India 🇮🇳#INDvSA #BePartOfIt pic.twitter.com/17duazX1CP
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 25, 2022
साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ
तेम्बा वाबुमा { कप्तान } ,क्विंटन डी कॉक { विकेटकीपर }, रिजा हेंड्रिक्स ,हेनरिक क्लासेन ,केशव महाराज,एडन मार्करम,डेविड मिलर ,लुंगी एनगिडी, आनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस ,कगिसो रवाडा , रिले रॉशो ,तबरेज शम्सी ,ट्रिस्टन स्टब्स.
READ MORE :- MS Dhoni Big Announcement : बड़ी खबर के चक्कर में ध्यान लगाए बैठे थे लोग , महेंद्र सिंह धोनी ने किया 1 ये एलान
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 WEBSITES Amarbharat.com पर