इस साल की T20 World cup ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से 13 नवम्बर के बीच खेला जायेगा .इसमे कुल 16 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी . वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान इसी हफ्ते हो सकता है. हाल ही मे Ravindra Jadeja को दाहिने घुटने में चोट लग गई थी .जिसका अब सफल ऑपरेशन हुआ है.उन्हे रिकवर होने में समय लगेगा.

Ravindra Jadeja,Team Out of T20 world Cup
इस साल अक्टूबर -नवम्बर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इसी हफ्ते भारतीय टीम का एलान किया जा सकता है. इससे पहले टीम इंडिया के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है.
अच्छी खबर ये है की चोटिल जसप्रीत बुमराह और हर्शल पटेल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.वह इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में में शामिल किए जा सकते है.मगर वही टीम के लिए एक बुरी खबर यह भी सामने आ रही है की चोटिल ऑलराउंडर रवीन्द्र जड़ेजा इस वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं .
One step at a time🧌 pic.twitter.com/WBgm4culoI
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) September 14, 2022
Ravindra Jadeja वर्ल्ड कप से बाहर
यह जानकारी इनसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट में दी गई हैं. इस रिपोर्ट में कहा गया है की जड़ेजा को दाहिने घुटने में चोट लग गई थी .जिसका अब सफल ऑपरेशन हुआ है. इस सर्जरी के चलते ही जड़ेजा के टी20 वर्ल्ड कप तक फीट होने की संभावना ना के बराबर है .एसे में वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए है.
Ravindra Jadeja ने खुद सर्जरी की जानकारी दी
हम बता दें की रविन्द्र जड़ेजा ने कुछ दिन पहले ही अपने सोशल इन्स्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की.साथ ही सर्जरी की भी जानकारी दी है.जडेजा ने कहा की मै जल्द ही मैदान पर वपसी करने का कोशिस करूँगा .
जडेजा ने अपने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा,की सर्जरी सफल रही .आप सब लोगो ने सपोर्ट किया जिसके लिए धन्यवाद देता हूं.इसमे बीसीसीआई ,मेरे टीममेट,सपोर्ट स्टाफ ,फिजियो,डॉक्टर और सभी फैन्स भी शामिल है.मै जल्द ही अपना रिहैब शुरु करूँगा और जितनी जल्दी हो सके क्रिकेट फील्ड में वापस आने की कोशिस करूँगा.शुभकामनाओ के लिए आप सभी का धन्यवाद.
हलाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं किया जा सकती है.यह { SAL}का मामला है या नहीं.अगर ऐसा होता है तो रविन्द्र जडेजा को फीट होने में करीब छह महीने का समय लग सकता है.

इस साल लगातार चोटों से जूझ रहे Ravindra Jadeja
जडेजा के घुटने में लंबे समय से समस्या रही है. एशिया कप से पहले आईपीएल 2022 के दौरान ही रविन्द्र जड़ेजा को चोट लग गई थी जिसके चलते उन्हे आईपीएल के कुछ मैच से बाहर होना पड़ा था.जड़ेजा ने इसके बाद वह इंग्लैंड दौरे के जरिये मिदन में कमबैक किया था .उसके बाद से वह लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे थें.एसे में अब उनका टीम इंडिया से बाहर रहना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा संकट है.
इन तीन प्लेयर्स ऑप्शन में से हो सकता है
अक्षर पटेल: रवीन्द्र जडेजा की जगह स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ही पहली पसंद माने जा रहे है. अक्षर पटेल ने इससे पहले 2015 वर्ल्ड कप भे खेले थे.
वाशिंगटन सुंदर : यह स्टार स्पिन ऑलराउंडर भी चोट की वजह काफी समय से टीम से बाहर है .इन्हे एशिया कप से ठीक पहले जिम्बाबे दौरे के लिए जाना था ,लेकिन इंग्लैंड में रॉयल लन्दन वनडे कप खेलते समय ही लगे चोट के कारन एक बार फिर सिरीज से बाहर जाना पड़ा.अब लगता है फिर से मौका मिल सकता है.
शाहबाज अहमद : हलांकि इनकी संभावना थोड़ी कम लगती है मुझे ,क्यों की इन्हे इंटरनेशनल मैचों का अनुभव नहीं है.हलाकि ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को जिम्बाबे दौरे के लिए टीम में शामिल तो किया गया था,लेकिन उन्हे डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था.और हाँ मै इसलिय कह रहा हु की इनको मौका मिल सकता है क्यों की इनका पेर्फोमांस आईपीएल के मैचों में उम्दा रहता है .बीएस इसी करा मैं बीएस अंदाजा लगा रहा हूं की सायद इनको तीसरा ऑप्शन मिल सकता हैं.
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर