नई दिल्ली | Ravindra jadeja will not play in टी20 World cup 2022 for india:
टीम इंडिया के सीनियर ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा अब अपने घुटने के इंजरी के वजह से पहले वर्ल्ड कप से बाहर गए,लेकिन अब ऐसा लगता है की वे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं कर पायेंगे |रविन्द्र जडेजा का टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बेहद ख़राब खबर है|

एशिया कप 2022 में रविन्द्र जडेजा ने सिर्फ दो ही मैच खेल पाए पाकिस्तान और होंकोग के खिलाफ,लेकिन उनके दाहिने घुटने का दर्द एक बार फिर से उभर आया है और उन्हे इस बड़ा टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, लेकिन इसके बाद अब वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 वाला मैच भी नहीं खेल पायेंगे| आपको तो पता ही होगा की टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिये अभी टीम इंडिया का चयन नहीं किया गया है,लेकिन यदि जड्डू फिट होते तो उनका ऑस्ट्रेलिया दौरा जाना तय था|
जैसा की आप सब भी जानते है की रविन्द्र जडेजा अपने घुटने के वजह से काफी समय से परेसान थे और उन्हे घुटने की ऑपरेशन की सलाह दी गयी थी,लेकिन उनका ऑपरेशन नहीं हो सका और रिहैब ट्रीटमेंट के जरीय ठीक हो कर वे टीम इंडिया में वापसी किय,लेकिन फिर से एक बार उनके घुटने मे उनके परेशानी का सामना आ गई और अब उनका घुटना का ऑपरेशन किए जायेंगे इसी के वजह से वो इस बार के टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पायेंगे|
ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से ही अपने घुटने के दर्द के वजह से ही टीम इंडिया से अंदर बाहर हो रहे है| टी20 वर्ल्ड कप 2021से लेकर अभी तक एशिया कप 2022 के अपने आखरी मुकाबला तक वो सात बार से अधिक टीम से बाहर हुए| हलाकि उन्होने इस बीच वापसी भी की और अच्छा प्रदर्शन भी किए इसी वजह से उन्हे एशिया कप 2022 के टीम इंडिया में सिलेक्शन हुआ| ऐसे स्तिथि में एशिया कप 2022 से और टी20 वर्ल्ड कप से उनका बाहर होने के बाद अक्षर पटेल को उनकी जगह टीम इंडिया में शामिल क्र लिया गया है|
bcci के एक अधिकारी ने pti से बात करते हुए कहा है की रविन्द्र जडेजा के दाहिने घुटने में काफी गंभीर चोट है और उनके बडे सर्जेरी होने वाले है|उन्होने यह भी कहा है की फ़िलहाल रविन्द्र जडेजा अनिश्चितकाल के लिया मैदान से दूर रहने वाले है| एनसीए के मेडिकल टीम के मुताबिक अभी यह नहीं कहा जा सकता की वो कब तक मैदान पर वापसी कर पायेंगे|
ये खबर बहुत ही तेजी से वायरल होने के बाद की अब रविन्द्र जडेजा एशिया कप से बाहर हुए और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी नहीं खेल पाएंगे | ये खबर सुनते ही उनके फैन में काफी नाराजगी महसूस कर रहे है| ये खबर रविन्द्र जडेजा के फैन के लिया बहुत ही अजीब है|