MS Dhoni Big Announcement : बहुत से क्रिकेट प्रेमियों को ये लग रहा था की दिग्ग्ज महेंद्र सिंह धोनी हर फोर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर सकते है. लेकिन एसा कुछ नहीं हुआ .धोनी की चाहने वालो ने राहत की सांस ली.धोनी इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी भी जारी रखेंगे.

Mahendra Singh Dhoni BIG Announcement : भारत को अपने कप्तान में दो बार वर्ल्ड चेम्पियन बनाने वाले दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को एक घोषणा की.हालंकि बहुत से फैन्स को ये लग रहा था की धोनी हर फोर्मेट से रिटायरमेंट का एलान कर सकते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. इस तरह 41 वर्ष के इस दिग्गज के चाहने वाले ने राहत की सांस ली.
धोनी ने बिस्किट लौंच किया
41 साल के धोनी ने ओरियो बिस्किट लौंच किया.उन्होने एक विडियो में इस बारे में जानकारी दी.
धोनी एक दिन पहले ही एलान कर दिया है.
टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने शनिवार को ही अपने सोशल मीडिया पेज पर कहा था की वह 25 सितम्बर को लाइव आएंगे .इसके बाद से फैन्स ने हर तरह के क्रिकेट से 41 वर्षीय दिग्गज प्लेयर का सन्यास का अनुमान लगाया .धोनी ने अगस्त 2020 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का एलान किया था.हलांकि इसके बाद भी उन्होने इंडियन प्रिमियर लीग { IPL} में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखा है.
धोनी का कुछ ऐसा है कैरिएर
07 जुलाई 2022 को 41 साल के हुए धोनी ने अपने अन्तर्राष्ट्रीय कैरियर में 90 टेस्ट ,और 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले. उन्होने टेस्ट में छह सतक और 33 अर्ध्सतक जमाए है. उनके नाम इस फोर्मेट में एक दोहरा सतक भी दर्ज है.वनडे में उन्होने 10 सतक और 73 अर्ध्सतक जड़े.भारत के लिए टी20 में उनके नाम दो अर्ध्सतक भी है.धोनी ने टेस्ट में 4876 ,वनडे में 10773 और टी20 इंटरनेशनल फोर्मेट में कुल 1617 रन है.धोनी ने ओवर आल 361 मैच खेले और 28 अर्ध्सतक के बदोलत कुल 7167 रन बनाए.
READ MORE :- IND vs AUS 3rd T20I Match : हर्षल पटेल और चहल 2 खिलाडी ने बढाई टीम इंडिया की चिंता,क्या हैदराबाद में होगी टेंसन दूर ?
आप पढ़ रहे है नंबर 1 WEBSITES Amarbharat.com पर