India vs Pakistan ,T20 World Cup इस अहम महामुकाबले में भारत अपनी खतरनाक प्लेयिंग 11 के साथ के साथ उतरेगा. आईए एक नजर डालते है की 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत किस Playing 11 के साथ उतरेंगे .

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप की शुरुवात 16 अक्टूबर से होने जा रही है . टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में है . भारत और पकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को पहले टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबले खेला जायेगा . टीम इंडिया को इस साल टी20 वर्ल्ड कप जितनी का प्रबल दावेदार माना जा रहा है .
टी20 वर्ल्ड कप की बात करे तो भारत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही अच्छा है . भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-1 का है .इस अहम महामुकाबले में भारत अपनी खतरनाक playing 11 के साथ उतरेंगे . आईए एक नजर डालते है की 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत किस Playing 11 के साथ उतरेंगे .
पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup के इस महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ देने केएल राहुल तूफानी बैटिंग करने में माहिर है और कुछ गेंद में ही वो मैच का रुख बदल डालते है .रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे ही क्रीज पर उतरते है बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जिया उड़ाने शुरू कर देते है .
टीम इंडीया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup के इस महामुकाबले में नंबर तीन पर विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आयेंगे ,क्यों की वो बहुत ही बेहद परर्फोमांस में चल रहे है .
सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के खिलाफ इस T20 World Cup के इस महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए नंबर चार पर खेलना तय माना जा रहा है . क्यों की मौजूदा समय में सूर्यकुमार सबसे खतरनाक बिस्फोटक बल्लेबाज है . बल्लेबाजी के दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 200 + का रहता है .
पाकिस्तान के खिलाफ इस टी20 वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले में हार्दिक पंड्या का नंबर पांच पर उतरना एकदम से तय माना जा रहा है . क्यों की हार्दिक पंड्या काफी शानदार फॉर्म में चल रहे है . हार्दिक पंड्या गेंद और बल्ले दोनों से ही मैचो का पासा पलटने में काफी माहिर माने जाते है .
अक्षर पटेल लेफ्ट आर्म स्पिनर गेंदबाजी के अलावा ताबतोड बल्लेबाजी के लिए भी बेहतरीन जाने जाते है . अक्षर पटेल गेंद और बल्ले दोनों से मैच को पलट सकते है . अक्षर पटेल एक ऐसे खिलाडी है जो गेम चेंज कभी भी कर सकते है .
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले में एकमात्र स्पिन गेंदबाज की Playing 11 में जगह को लेकर एक कड़ी टकर रहेगी . इस महामुकाबले में युज्वेन्द्र चहल की जगह आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है .
पाकिस्तान के खिलाफ T20 World Cup के इस महामुकाबले में ये हो सकते है भारत की ये Playing 11 Squade
रोहित शर्मा { कप्तान } केएल राहुल , विराट कोहली ,सूर्य कुमार यादव , हार्दिक पंड्या , दिनेश कार्तिक { विकेट कीपर } , अक्षर पटेल , आर अश्विन , भुनेश्वर कुमार ,अर्शदीप सिंह ,और हर्शल पटेल . .
स्टैंड बॉय खिलाडी : महमद शमी , श्रेयस आयेर , रवि बिसनोई ,दीपक चाहर .
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के पुरे 15 टीम
बाबर आजम { कप्तान } शादाब खान { उप -कप्तान },आसिफ अली , हैदर अली , हारिस रउफ ,इफ्तिखार अहमद ,खुशदिल शाह , मोहमद हसनैन , मोहमद नवाज , मोहमद रिजवान ,मोहमद वासिम ,नसीम शाह , शाहीन शाह अफरीदी ,शान मसूद , उस्मान कादिर .
स्टैंड बॉय खिलाडी : फखर जमान ,मोहमद हारिस , शाहनवाज दहानी .
T20 World Cup 2022 में भारत के मुकाबले
India vs Pakistan का पहला मैच 23 अक्टूबर { मेलबर्न }
भारत vs ग्रुप ए रनर अप का दूसरा मैच 27 अक्टूबर को { सिडनी } में
भारत vs साउथ अफ्रीका का तीसरा मैच 30 अक्टूबर को { पर्थ } में
भारत बनाम बांग्लादेश चौथा मैच 02 नवम्बर { ऐडीलेड }
भारत बनाम ग्रुप बी रनर अप पांचवा मैच 06 नवम्बर { मेलबर्न }
READ MORE :- T20 World Cup से पहले ही सलेक्टर्स ने Team India में 2 घातक तेज गेंदबाजो की एंट्री करवाई है .
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर