IND vs SA T20I Series : भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आज पहला मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम को खेला जायेगा .मेजबान टीम में तीन खिलाडियों को शामिल किया गया है.

Ind vs Sa T20I Series : भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा. स्पिन बोलिंग आलराउंडर दीपक हूडा पीठ की चोट के वजह के कारण इस दौर से बाहर हो गए है. वह फ़िलहाल बंगलुरु के एनसीए में है. उनसे पहले स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या और पेसर भुनेश्वर कुमार भी एनसीए पहुचे हुए है.
GAME DAY 💪🏻💪🏻
— BCCI (@BCCI) September 28, 2022
All set for the first T20I in Thiruvananthapuram#TeamIndia | #INDvSA pic.twitter.com/DAb2lks2Ry
चोटिल हुए दीपक हूडा
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज शाम से शुरू होना है. इस सिरीज का पहला मैच केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफ़ील्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा .दीपक हूडा पीठ की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज के खिलाफ भी नहीं खेल पाए थे. और अब साउथ अफ्रीका सिरीज से भी बाहर होन पड़ा .और उनके अलावा हार्दिक पंड्या और भुनेश्वर कुमार ने भी कंडिशनिंग से जुड़े काम के लिए एनसीए को रिपोर्ट किए है.
टीम में शामिल उमेश यादव और शाहबाज
इंडिया टीम के पेस बोलर और अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी कोविड -19 से संक्रमित होने के कारण टीम से बाहर है. वह पिछले साल यूएई में टी20 वर्ल्ड कप में अपना आखरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. बीसीसीआई की अखिल भारतीय सीनियर चयन सिमिति ने उमेश यादव को शमी के स्थान पर और श्रेयस अय्यर को दीपक हूडा के जगह टीम में शामिल किया है. शाहबाज अहमद को भी टी20 साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है.
IND vs SA T20I Series में श्रेयस टीम के साथ ही है.
श्रेयस अय्यर हलांकि टीम के साथ ही है.और युवा पेसर अर्शदीप सिंह भी अब टीम के साथ जुड़ गए है.तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोविड -19 से अभी तक पूरी तरह उबर नहीं पाए है.वह तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पायेंगे.
साउथ अफ्रीका T20 Series India team squad
Rohit Sharma {captain } , Kl Rahul { wise-captain },Virat Kohli ,Suryakumar Yadav ,Rishabh Pant {wk} ,Dinesh kartik { wk }, Ravichandran Ashwin , Yuzvendra Chahal ,Axar Patel, Arshdeep singh, Harshal patel ,deepak chahar , Jasprit bumrah ,umesh yadav ,shreyas Iyer , Shahbaj Ahmed .
READ MORE : – IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच में भारत की Playing 11 तय , कप्तान Rohit Sharma इन पलेयर्स को देंगे मौका.
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 WEBSITES Amarbharat .com पर