IND vs SA : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन T20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 28 सितम्बर को खेला जायेगा . इस मैच में प्लेयिंग 11 में कप्तान रोहित शर्मा {Rohit Sharma } बड़े बदलाव कर सकते है.

IND vs SA First T20 Match :क्रिकेट के महाकुम्भ T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में अब करीब एक महीने से भी बहुत कम समय शेष बचा है.एसे में T20 वर्ल्ड कप { T20 World Cup 2022 } की तेयारीयो के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका {South Africa } के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी . इसी सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा { Rohit Sharma }और हेड कोच राहुल द्रविड़ {Rahul Dravid }टीम तलाशने की कोशिश करेंगे.
भारत और साउथ अफ्रीका टीम के बीच पहला टी20 मैच 28 सितम्बर को केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला जायेगा .इसके लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेयिंग 11 {Playing 11 } में कई स्टार प्लेयर्स की एंट्री कर सकते है.आईए जानते है की साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो सकती भारत की Playing 11 ?
ये ओपनिंग जोड़ी होगी
IND vs SA टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब शेष ही कुछ दिन बचे है ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा { Rohit Sharma ] के साथ केएल राहुल { Kl Rahul } ओपनिंग करते हुए दिखेंगे .इन दोनों खिलाडियों ने ही अपने दम पर भारतीय टीम को कई सारे मैच जिताए है. विकेट्स के बीच भी ये खिलाडी शानदार दौड़ लगते है. ये दोनों ही भारतीय बल्लेबाजी आकमण की रीढ़ है.
और नंबर 3 पर ये खिलाडी
पिछले एक दशक से नंबर 3 पर भारत के लिए सुपर स्टार बलेबाज विराट कोहली { Virat Kohli } बैटिंग करते आये है.वह टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद और जुझारू बल्लेबाज में से है. उनके पास हर वो शॉट्स मौजूद है जिससे की कभी भी ओप्पोनेंट टीम को परास्त कर सकने की ताकत रखते है. टी20 क्रिकेट में विराट कोहली की क्लास्सिक बेटिंग के सभी दीवाने है.
और नंबर 4 पर ये खिलाडी
इंडिया टीम से जब से महेंद्र सिंह धोनी ,सुरेश रैना ,और युवराज सिंह ने क्रिकेट से रीटायेरमेंट लिया है. टीम इंडिया नंबर 4 के लिए स्थाई बल्लेबाज नहीं ढूंड प् रही थी,लेकिन अब कप्तान रोहित शर्मा के हाथ इस 4 नंबर के लिए एक शानदार प्लेयर लगा है, जिसका नाम आप सब भी जानते है वो सूर्यकुमार यादव है. सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में क्या तूफानी पारी खेली थी.
विकेटकीपर की जिमेवारी इस प्लेयर को मिलेगी
{ Dinesh Kartik }दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 के बाद से ही टीम इंडिया के लिए फिनिशर की अहम भूमिका निभाई है. उन्होने पिछले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर भी कई अहम पारिया खेली है.ऐसे में कप्तान रहित शर्मा उन्हे विकेटकीपर की जिमेवारी दे सकते है.कार्तिक का विकेटक्पिंग स्किल भी काफी कमाल का है.
ये आलराउंडर को मिल सकते है जगह
किसी भी टीम को मैच जितने के लिए आलराउंडर्स की अहम भूमिका होती है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा आलराउंडर्स के तौर पर अक्षर पटेल और शाहबाज अहमद को जगह दे सकते है.हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में अक्षर पटेल ने क्या गजब की गेंदबाजी की थी और सीरीज में उन्होने 8 विकेट अपने नाम किए थे.
इन गेंदबाज प्लेयर्स को मिल सकता मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में आक्रमण अगुवाई गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे .उनका साथ देने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह निभाते हुए नजर आ सकते है. और वही स्पिन विभाग की जिमादारी अनुभवी युज्वेंद्र चहल निभा सकते है और उनका साथ देंगे अक्षर पटेल ,चहल और अक्षर दोनों ने क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रद्रसन किया है.
Hello Thiruvananthapuram 👋
— BCCI (@BCCI) September 27, 2022
Time for the #INDvSA T20I series. 👍#TeamIndia | @mastercardindia pic.twitter.com/qU5hGSR3Io
IND vs SA :साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I मैच में भारत की Playing 11
रोहित शर्मा { कप्तान },केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव ,दिनेश कार्तिक { WK } अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद ,जसप्रीत बुमराह ,अर्शदीप सिंह,हर्शल पटेल,युज्वेंद्र चहल.
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर