IND vs NZ 3rd ODI 2022 lIVE बुधवार को तीसरा और आखरी वनडे मैच : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच क्राइस्टचर्च में ये मुकाबला खेला जायेगा . यह मैच सुबह 7 बजे से शुरू होगा .

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचो का ये वनडे सीरीज का तीसरा और आखरी मैच का मुकाबला बुधवार 30 नवम्बर को खेला जायेगा .इस सीरीज में कीवी टीम फ़िलहाल अभी 1-0 से आगे है . दरअसल पहले वनडे मुकाबले में कीवी टीम इंडिया टीम को शिकस्त दी थी . वही दूसरी मैच वारिश के कारण मैच रद्द हो गया था .
अब तीसरे और आखरी वनडे मुकाबले के लिए दोनों ही टीम क्राइस्टचर्च में खेलने के लिए पहुच गए है. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम जीत दर्ज कर सीरीज को 2-0 से अपने नाम करने के मकसद से उतरेगी . और वही भारतीय टीम इस मैच को जीत कर इस सीरीज को लेबल करना चाहेगी . अब देखना दिलचस्प होगा की यह मुकाबला आखिर कौन सी टीम अपने नाम करेगी .
मैच का मुकाबला कहा खेला जायेगा
IND vs NZ 3rd ODI 2022 lIVE के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखरी वनडे मैच का मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल स्टेडियम में खेला जायेगा . दोनों टीम इस मैच के लिए क्राइस्टचर्च पहुच गई है .
मैच का मुकाबला कब खेला जायेगा
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखरी मैच 30 नवम्बर बुधवार को खेला जायेगा . इस मैच की शुरुवात भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे से लाइव होगी .
IND vs NZ 3rd ODI 2022 lIVE जानिए कब और कहा मैच देखे .
भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला जाने वाला तीसरा और आखरी वनडे मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे से लाइव शुरू होगा . वही इस मुकाबले को आप अमेज़न प्राइम पर भी लाइव देख सकते है . अमेज़न प्राइम के अलावा इस मुकाबले को आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी आप देख सकते है .
भारतीय वनडे टीम न्यूजीलैंड दौरे के लिए
शिखर धवन { कप्तान }, श्रेयस अयेर ,शुभम गिल,सूर्यकुमार यादव ,दीपक हुडा ,शबज अहमद , वासिंगटन सुन्दर , ऋषभ पन्त , संजू सेमसन ,अर्शदीप सिंह ,दीपक चाहर ,कुलदीप सेन , कुलदीप यादव ,शर्धुल ठाकुर , उमरान मालिक युज्वेन्द्र चहल .
न्यूजीलैंड के टीम वनडे में
केन विल्लीओंसन { कप्तान } , फिन एलन , माईकल ब्रसवेल , डेवोन कॉनवे , लौकी फर्गुयुसन , मैट हेनरी , टॉम लाथम , ऐडम मिलने , डेरिल मिचेल , जेम्स निशम , ग्लेन फिल्लिप्स , मिचेल सेंटनर ,टीम सौदी .
Read More :-FIFA World Cup Qatar 2022 Points Table : Portugal ने की तूफानी शुरुआत, All Group A to H Team Standings
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर