.
Ind vs Aus T20 Series ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया को पहला टी20 20 सितम्बर को खेलना है . इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा कई फ्लॉप खिलाडियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते है.

Ind vs Aus First T20 Series : टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरिज खेलनी है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मैच मोहाली के मैदान पर 20 सितम्बर को खेला जायेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरिज में कप्तान रोहित शर्मा सही टीम तलाशने की कोशिश करेंगे ताकि टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा पर्दर्शन कर सके . चलिए देखते है,की कैसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में प्लेयिंग 11? कप्तान रोहित शर्मा खुद ख़राब फॉर्म से जूझ रहे है एसे में कई स्टार प्लेयर्स को बाहर का रास्ता दिखा सकते है.
ओपनिंग जोड़ी ये हो सकती है
केएल राहुल एशिया कप में अपने नाम के पर्दर्शन नहीं कर पाए है. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप से पहले उनका फॉर्म में आना बेहद जरूरी है.एसे में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है. और तीसरे नंबर पे सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है.एशिया कप 2022 में विराट कोहली बहुत ही अच्छी फॉर्म में अजर आए .जो टीम इंडिया के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है.
और इन खिलाडियों को मिडील आर्डर में मिल सकती है जगह
पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर सबसे बड़ी समस्या रही है.एसे में नंबर चार पर पर सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते है .क्युकी नंबर चार पर कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड की धरती पर सतक लगाने वाले सूर्य कुमार यादव को ही मौका देंगे.और वही नंबर पांच पर स्टार आलराउंडर हार्दिक पंड्या को जगह मिल सकती है.पंड्या बल्ले और गेंद से कमाल का खेल दिखाने में माहिर है .और वही विकेटकीपर के तौर पे देखने को मिल सकता है ऋषभ पन्त या दिनेश कार्तिक में एक प्लेयर्स.
भारतीय गेंदबाज दिखायेंगे दम
भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए दिखाई देंगे.और उनका साथ देने के लिए टीम में भुनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह मौजूद रहेंगे .एशिया कप में अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर में बेहतरीन पर्दर्शन किए था.वही बात करे यदि स्पिन विभाग की तो पूरी जिम्मेदारी युज्वेंद्र चहल को सौपी गई है.और आलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल को Playing 11 में शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की Prediction प्लेयिंग 11
रोहित शर्मा { कप्तान } , केएल राहुल , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव ,हार्दिक पंड्या , ऋषभ पन्त/दिनेश कार्तिक,भुनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह ,अर्शदीप सिंह, युज्वेंद्र चहल , अक्षर पटेल.{ उमेश यादव ,मोह्हमद शमी,}
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को खुलाशा किया कि सिनिअर तेज गेंदवाज उमेश यादव को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरिज में टीम में शामिल करने से उनके टीम को एक अच्छा विकल्प मिलेगा.