Icc Women’s T20 Asia Cup 2022: भारत -पाकिस्तान और एशिया कप की बाकि टीमें की घोषित ,जानिए किसे मिला मौका.

Icc Women’s T20 Asia Cup 2022: आगामी 01 अक्टूबर से बांग्लादेश में शुरू होने वाले महिलाओ के एशिया कप 2022 के लिए भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड {BCCI} ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है.

Icc Women's T20 Asia Cup 2022: भारत -पाकिस्तान और एशिया कप की बाकि टीमें की घोषित ,जानिए किसे  मिला मौका.
INDIA WOMEN’S TEAM { PHOTO-SOCIAL MEDIA}

यह एशिया कप 01अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक खेला जायेगा .इस टूर्नामेंट में कुल सात टीमें हिस्सा लेंगी . इनमे से भारत ,पाकिस्तान ,श्रीलंका ,और मलेशियाई देशो ने अपनी अपनी टीमें घोषित कर दी है. जबकि UAE, थाईलैंड और मेजबान बांग्लादेश की टीमें घोषित करना अभी बाकि है.

Icc Women’s T20 Asia Cup 2022: पुरुष एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद अब बारी है महिलाओ की .महिला एशिया कप 2022 यानी अगले महीने से बांग्लादेश मेजबान में खेला जायेगा . इसकी लिए भारत और पाकिस्तान समेत बाकी देशो की स्क्वाड को घोषित कर दी गई है.

भारतीय महिला टीम में मिली इन प्लेयर्स को जगह

एशिया कप के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम में यूवा और अनुभवी प्लेयर्स का अच्छा पर्दर्शन है.मंधना टीम की उपकप्तानी रहेगी.वही विकेटकीपर के तौर पर ऋचा घोष को टीम में जगह मिल गई .

और टीम में दीप्ती शर्मा,शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज ,सबिनेनी मेघना भी मिडिल आर्डर को मजबूत करते दिखाए देंगी. और साथ ही तानिया भाटिया और सिमरन दिल बहादुर को एक्स्ट्रा के तौर पर स्क्वाड में रखा गया है.जबकि यास्तिका भाटिया को टीम में जगह नहीं मिली है.

एशिया कप के लिए भारतीय महिला टीमें

भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर {कप्तान} ,स्मृति मंधना {उपकप्तान } ,दीप्ति शर्मा ,शेफाली वर्मा ,जेमिमा रोड्रिग्ज ,सबिनेनी मेघना ,{विकेटकीपर }ऋचा घोष ,दयालन हेमलता, स्नेह रांणा ,मेघना सिंह,पूजा वस्त्रकार ,रेणुका ठाकुर ,राजेश्वरी गायकवाड , राधा यादव,और केपी नवगिरे .

स्टैंडबॉय प्लेयर्स : तानिया भाटिया ,सिमरन दिल बहादुर .

एशिया कप के लिए पाकिस्तान महिला टीमें

पाकिस्तान टीम: बिस्माह मारूफ {कप्तान},आमीन अनवर,आलिया रियाज ,आएशा नशीम ,डायना बेग,केनात इम्तियाज ,मुनीब अली/सिदरा नवाज {विकेटकीपर },निदा डार ,ओंमैंमा सोहेल ,सदफ शामस ,सादिया इकबाल,सिबरा आमिन ,और तुबा हसन .

स्टैंडबॉय प्लेयर्स : नश्रा सुन्धु, नतालिया परवेज,उम्मे हानी और वहीदा अख्तर .

07 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ भिड़ेगी भारत

इस बार टी20 में होने वाला एशिया कप में भारत अपने अभियान की शुरुवात 01 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ करेगी. इसके बाद भारत का सामना 03अक्टूबर और 04 अक्टूबर को मलेशियाई और UAE के खिलाफ होगा.

और वही पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम 07 अक्टूबर को भिड़ेगी.और आखरी में 08 अक्टूबर को मेजबान पाकिस्तान और और 10 अक्टूबर को थाईलैंड के खिलाफ भारत मुकाबला होना है.

सबसे सफल टीम है एशिया कप में भारत

भारतीय महिला टीम एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है, जिसने सबसे ज्यादा छह बार अपने ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया है.भारत के अलावा सिर्फ बांग्लादेश ने एक बार यह ट्राफी जीती है. बता दे की बांग्लादेश ने वर्ष 2018 में खेले गए पिछले मैच के फाइनल में भारत को हराया था.

वही श्रीलंका की टीम लगातार चार बार उपविजेता रही है जबकि पाकिस्तान टीम दो बार उपविजेता रही है.

भारत ,पाकिस्तान,बांग्लादेश और श्रीलंका के अलावा कोई अन्य टीम कभी भी फाइनल में नहीं पहुची है.

Read more :- ICC MEN’S T20 World Cup 2022 : AUS सीरिज के बीच कोच राहुल द्रविड़ ने उठाया बड़ा कदम , BCCI के सामने रख दी ये 2 माँग

Leave a Comment