ICC MEN’S T20 World Cup 2022 : AUS सीरिज के बीच कोच राहुल द्रविड़ ने उठाया बड़ा कदम , BCCI के सामने रख दी ये 2 माँग

ICC MEN’S T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने BCCI के सामने 2 बड़ी मांग रखी है.राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के ख़राब खेल को देखते हुए लिए अहम फैसले .

ICC MEN'S T20 World Cup 2022 : AUS सीरिज के बीच कोच राहुल द्रविड़ ने उठाया बड़ा कदम , BCCI के सामने रख दी ये 2 माँग
Rahul Dravid and Rohit Sharma { Photo-social media}

ICC MEN’S T20 World Cup 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 { icc men’s t20 world cup 2022 }की शुरआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया मेजबानी में होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैचों की टी20 सीरिज खेल रही है, जिसके पहले ही मैच में टीम इंडिया ओ हार का सामना करना पड़ा है. इसी बीच टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से जुडी एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है.राहुल द्रविड़ ने इस सीरिज के बीच में ही BCCI के सामने 2 बड़ी मांग रख दी है.

कोच राहुल द्रविड़ ने उठाया बड़ा कदम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया की तैयारी तेज है. लेकिन इसके बाद भी टीम के ख़राब पर्दर्शन को देखते हुए कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा कदम उठाया है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को टी20 वर्ल्ड कप होने से पहले ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस मैच करने के लिए कहे है. वहा के परिस्थितियों से अनुकूल खुद को ज्यादा ढलने के लिए टीम निर्धारित समय से एक हफ्ते पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुचेगी.

ऑस्ट्रेलिया के लिए होंगे रवाना इस तारीख को

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड { BCCI } ने 4 अक्टूबर को इन्दौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद ही तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला किया गया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह कहा की , ‘हम कुछ टीम के साथ बातचीत कर रहे है जो आईसीसी के द्वारा रखे गए प्रैक्टिस मैचों के अलावा हमारे साथ मैच खेलेंगे .टी20 वर्ल्ड कप की पूरी टीम द्रविड़ और उनके सहयोगी स्टाफ के साथ 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी.भारतीय टीम जो अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच खेलेगी ,वह वीवीएस लछमन द्वारा प्रशिछित दुसरे श्रेणी की टीम होगी. बीसीसीआई ने ये फैसला बोर्ड के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से सलाह मशवरे करने के बाद लिया है.

टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच का  शेड्यूल 

आपको बता दे की आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को 2 प्रैक्टिस मैच खेलने है. ये दो प्रैक्टिस मैच 17 और 18 अक्टूबर को खेले जायेंगे . 17 अक्टूबर को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जायेगा ,और वही 18 अक्टूबर को टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.

T20 world cup 2022 में भारत के मैच

india vs pakistan First match 23 october { मेलबर्न }

india vs group A runer up Sceond match 27 october { सिडनी }

india vs south africa Third match 30 october { पर्थ }

india vs bangladesh Fourth match 02 november { एडिलेड }

india vs group B Winner Five match 06 november { मेलबर्न }

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा { कप्तान } , केएल राहुल, { उप्काप्तन } , विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव,दिनेश कार्तिक /ऋषभ पन्त ,{ विकेटकीपर }हार्दिक पंड्या ,आर अश्विन ,युज्वेंद्र चहल , अक्षर  पटेल,जसप्रीत बुमराह ,भुनेस्वेर कुमार ,अशर्दीप सिंह.

स्टैंडबॉय खिलाडी -मोह्हमद शम्मी ,श्रेयस अय्यर , रवि विशनोई ,दीपक चहर .

Read More :-Icc Women’s T20 Asia Cup 2022: भारत -पाकिस्तान और एशिया कप की बाकि टीमें की घोषित ,जानिए किसे मिला मौका.

IND vs AUS T20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी होगी भारत की Playing 11,Rohit Sharma देंगे इन यूवा प्लेयर्स को मौका

आप ये खबर पढ़ रहे है नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर

Leave a Comment