FIFA World Cup 2022

FIFA World Cup 2022 की मेजबानी इस साल QATAR कर रहा है , यह इतिहास का सबसे महंगा वर्ल्ड कप बताया जा रहा है .ऐसा क्यों बताया जा रहा है आईए जानते है ,1994 के फीफा वर्ल्ड कप कप में 500 मिलियन डॉलर का खर्च आया था , 1998 में 2.3 बिलियन डॉलर, 2002 में 7 बिलियन डॉलर , 2006 में 4.3 बिलियन डॉलर , 2010 में 3.6 बिलियन डॉलर ,2014 में 15 बिलियन डॉलर ,2018 में 11.6 बिलियन डॉलर का खर्च आया था ,और इस बार ऐसा क्यों हुआ की फीफा वर्ल्ड कप का खर्चा इतना बढ़ गया . इस बार यह खर्चा 229 बिलियन डॉलर खर्च हुए है अब तक यानी हम भारतीय रूपये में बोले तो 17लाख करोड़ रूपए तक पंहुचा .
यह घोषणा 2010 में हुई थी की 2022 का फीफा विश्व कप QATAR में आयोजित किया जायेगा . उस वक्त से लेकर आज तक QATAR के पास 12 साल थे . इन 12 सालो में QATAR को 8 स्टेडियम ,और मेहमानों के रुकने के लिए होटल ,और नई रेल लाईन बिछाने और एअरपोर्ट का विस्तार करना था .
विदेशो से कई नए तकनीक खरीदी गई है .
QATAR में जून और जुलाई में काफी भयंकर रूप से गर्मी पड़ती है , इसलिए इस बार का फीफा वर्ल्ड कप सर्दियों में आयोजित किया गया है . स्टेडियम को ठंडा करने के लिए QATAR ने एडवांस एयर कंडीशन कूलिंग सिस्टम ख़रीदे गए है . साथ ही स्टेडियम की स्पेशल घास को अमेरिका से ख़रीदा गया है .
View this post on Instagram
यूरोप से ख़रीदे गए सुरक्षा उपकरण
QATAR ने 2017 में यूरोप की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी से 24 फाइटर जेटस , और 9 अत्याधुनिक हॉक एमके – 167 ट्रेनिंग जेट 65 हज़ार करोड़ रूपए में खरीदने का अनुबंध किया . इसके अलावा ब्रिटेन से उसकी 2012 ओलोम्पिक वाली विशेस सुरक्षा तकनीक मांगी . QATAR का नेशनल सिक्यूरिटी ड्रोन ,CCTV और सेंसर के जरिए देश की निगरानी करेगा .
खिलाडियों के लिए लग्जरी वैवस्था
QATAR फीफा वर्ल्ड कप के लिए 20,000 से जयादा वॉलंटियर्स जुटे है . इनका रहने की व्यवस्था की गई है . साथ ही खिलाडियों के लिए स्विमिंग पूल ,रेस्टुरेंट ,स्पा ,फिटनेस सेण्टर , वाटर ऐडवेंचर पार्क ,स्कूबा ड्राविंग और गो – कार्टिग की व्यवस्था की गई है .
READ MORE : FIFA WORLD CUP 2022 अनुसूची ,टीमें , फिक्स्चर, क्वालिफायर,चैनल सूची
आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 वेबसाइट Amarbharat.com पर