Arshdeep singh Catch Ind vs Pak:1 कैच ने हरवाया पाकिस्तान से मैच? अर्शदीप सिंह के बचाव में आये कोहली -हरभजन समेत कई दिगज

पाकिस्तान भारत को सुपर-4 मुकाबले में चार विकेट से मात दी. रोमांचक मुकाबले मे टीम इंडिया के नए यूवा बॉलर Arshdeep Singh से कैच छूटा था, जिसके बाद से ही उनके आलोचना हुए.हलाकि विराट कोहली और हरभजन सिंह समेत कई अन्य सीनियर और पूर्व प्लेयर्स ने अर्शदीप सिंह को बचाओ किया है.

Arshdeep singh Catch Ind vs Pak:1 कैच ने हरवाया पाकिस्तान से मैच?
Arsdeep singh {getty images}

एशिया कप 2022 रविवार 4 सितम्बर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ, वही टीम इंडिया को 5 विकेट से हार हुई. एक बार फिर से दर्सको को यहाँ रोमांचक मैच देखने को लुफ्त मिली,और आखरी ओवर तक गए इस मैच में टीम इंडिया से अंत में एक चुक हो ही गई.आज के यूवा प्लेयर अर्शदीप सिंह से आखिर में आसिफ अली का एक कैच ड्राप हुआ था, जिसके बाद से उनकी काफी आलोचना हुई.

Arshdeep singh catch drop:

आसिफ अली ने कैच ड्राप होने के बाद छक्के-चौके भी खूब मारने लगे थे,और अंत में भारत ने मैच भी गवा दिया और इंडिया के फैन्स ने इस ड्राप कैच को ही हार का बड़ी कारन भी बताया. लेकिन इस कैच को छुटने के बाद भी वे आखरी ओवर फेका और अंत तक पूरा मैच को बचाने की पूरी कोसिस भी की.जब अर्शदीप सिंह की आलोचना हुई तो इंडिया टीम के कई सीनियर और पूर्व प्लेयर्स ने उनका बचाओ भी किए.

सुनिए विराट कोहली ने क्या कहे? Arshdeep singh ke lia

भारत के पूर्व कैप्टन विराट कोहली ने प्रेस कांफेरेंस में कहे ,जब मै भी पाकिस्तान क खिलाफ फर्स्ट टाइम खेला था ,तो तब मै एक ख़राब शोर्ट खेला था और आउट हो गया था.उसके बाद से मुझे लगा की मै अब कभी भी अच्छासे नहीं खेल पाऊंगा.ऐसा हर खिलाडी को बुरा लगता है लेकिन टीम का माहोल काफी अच्छा है, ऐसे में सभी सीनियर प्लेयर्स जूनियर्स प्लेयर को सपोर्ट करते है,हर कोई अपनी गलती से सिख कर ही आगे बढते है,ऐ तो एक सिर्फ गेम का ही हिस्सा है,

विराट कोहली के अलावा भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी अर्शदीप सिंह के सपोर्ट में ट्वीट किया और लिखा की अर्शदीप एक मजबूत इंसान है, उसी तरह बने रहो.और पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी लिखा की Arshdeep singh ki आलोचना करना सब बंद कीजिए ,कोई भी प्लेयर जान भूजकर कैच नहीं छोड़ता है.हमे अपने प्लेयर पे गर्व है,हा पाकिस्तान ने यहाँ बेहतर खेल दिखाया है.

क्या लगता है फिर से एक बार भिड़ेंगे भारत पाकिस्तान फाइनल में?

आपको बता दे की एशिया कप-2022 के सुपर -4 -मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथो पांच विकेट से हार हुई . टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बैटिंग की,और 181 स्कोर बनाया.भरत के पूर्व कैप्टन विराट कोहली की अची फॉर्म में वापसी हुई और उन्होने सिर्फ 44 गेंदों पर 60 रन बनाए. लेकिन पाकिस्तान ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और आखरी ओवर में जाकर भारत को पांच विकेट से मात भी दी.

इससे पहले 28 अगस्त को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट मात दी थी.इस एशिया कप में दोनों टीम अभी तक एक एक मैच में एक दुसरे को मत दे चुकी है.और अगर फिर से समीकरण बनते है तो भारत -पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में फिर से आमने सामने आ सकते है.

क्या लगता है Arshdeep Singh अगले मैच यानी भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले में उनको टीम इंडिया के टॉप 11प्लेयर्स में जगह मिलेंगे ,या फिर और भी आगे आने वाले एशिया कप मैच में मौका मिल सकता है ,ऐसा मै इसलिय कह रहा हु क्यों की भारत और पाकिस्तान के बीच महा रोमांचक मुकाबला म उनसे आसिफ अली का एक कैच ड्राप हुआ था ,और वही से मैच यू टर्न हो गया ,और भारत को हार मिली.

Leave a Comment