Arshdeep Singh : अर्शदीप सिंह का ये 1 ओवर साबित हुआ मैच का टर्निंग पॉइंट , अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए.

IND vs SA T20I Series : साउथ अफ्रीका { South Africa } के खिलाफ पहले टी20 मैच में अर्शदीप सिंह { Arshdeep Singh } ने कमाल का खेल दिखाया है. उन्होने अपने दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई.

Arshdeep Singh : अर्शदीप सिंह का ये 1 ओवर साबित हुआ मैच का टर्निंग पॉइंट , अफ्रीकी बल्लेबाज टिक नहीं पाए.
Arshdeep singh {photo-social media } tweeter

IND vs SA T20I Series : भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मैच बहुत ही धमाकेदार अंदाज में जीता .टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह { Arshdeep Singh } ने अपने धुवादार गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया . हलाकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह बाहर थे. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होने धमाकेदार वापसी की है. अर्शदीप सिंह का ये 1 ओवर ने साबित हुआ मैच का टर्निंग पॉइंट ,आईए देखते है,इस ओवर को.

READ MORE :- ICC MEN’S T20 World Cup 2022 : AUS सीरिज के बीच कोच राहुल द्रविड़ ने उठाया बड़ा कदम , BCCI के सामने रख दी ये 2 माँग

Arshdeep Singh ने 1 ओवर में किया कमाल

अर्शदीप सिंह { Arshdeep Singh ] ने पारी की शुरुवात में ही क्या धमाकेदार गेंदबाजी की .कप्तान रोहित शर्मा ने उन्ही पारी का दूसरी ओवर गेंद उनको सौपा .इस ओवर में अर्शदीप सिंह ने क्या तीन बड़े विकेट्स हासिल किए ,इससे साउथ अफ्रीका टीम की रीढ़ ही पूरी तरह से टूट सी गई .उनके गेंद को खेलना बिलकुल भी आसान नहीं था. अर्शदीप सिंह के पहले ओवर में तीन विकेट झटकने से साउथ अफ्रीका टीम उबर ही नहीं पाई और मुकाबला हार गई .

तीन अहम विकेट हासिल किए

{ Arshdeep Singh } अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने चार ओवर में 32 रन देकर 03 विकेट हासिल किए. उनके इस खतरनाक पर्द्रसन की वजह से ही उन्हे ‘ मेन ऑफ थे द मैच ‘ अवार्ड दिया गया है. अर्शदीप सिंह भारतीय गेंदबाजी की आक्रमण गेंदबाज की अहम कड़ी बन चुके है. टी20 वर्ल्ड कप में वह अपने दम पर जीत की ख़िताब दिला सकते है.

गेंदबाजी ने किया प्रभावित

अर्शदीप सिंह ने अपने इस छोटे से कैरिएर में सभी को प्रवावित किया है.खाश कर वे डेथ ओवेर्स में काफी खतरनाक गेंदबाजी करते है और काफी किफायती भी साबित होते है. अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अब तक 12 टी20 मैच में 17 विकेट हासिल किए है.

इंडिया टीम ने मैच जीता

भारतीय टीम ने 107 रन का लछ को बहुत ही शानदार तरीके से हासिल किया वही टीम इंडिया के धाकड़ बलेबाज सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने क्या ताबतोड बैटिंग की . दोनों ही बलेबाजो ने क्या ही विस्फोटक पारिया खेलते हुए टीम इंडिया को एक आसन सा जीत दिला दी . वही राहुल ने अपने 51 रन बनाए ,तो सूर्यकुमार यादव ने भी अपना अर्ध्सतक जड़ दीया . और टीम इंडिया को आठ विकेट रहते ही जीत हासिल करवाए.

READ MORE :- Arshdeep singh Catch Ind vs Pak:1 कैच ने हरवाया पाकिस्तान से मैच? अर्शदीप सिंह के बचाव में आये कोहली -हरभजन समेत कई दिगज

आप पढ़ रहे है ये खबर नंबर 1 WEBSITES Amarbharat.com पर

Leave a Comment